सेवायोजन निदेशक हरबीर सिंह ने विभागीय अधिकारियों के साथ की बैठक, बच्चे पंजीकरण से लेकर उनके रोजगार मिलने तक के सारे रिकॉर्ड रखना बेहद जरूरी है।
हल्द्वानी में प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय में आज निदेशक हरबीर सिंह ने सेवायोजन विभाग से जुड़े तमाम अधिकारियों के साथ बैठक की है। मीडिया से बात करते हुए प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशक हरबीर सिंह ने बताया मुख्यमंत्री द्वारा यह स्पष्ट निर्देश है कि प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय में जो भी बच्चे पंजीकरण से लेकर उनके रोजगार मिलने तक के सारे रिकॉर्ड रखना बेहद जरूरी है।
देहरादून में जल्द ही एक रोजगार मेला आयोजित होने वाली है, जिसमें केंद्र सरकार के मंत्री राज्य के मुख्यमंत्री और राज्य के विभागीय मंत्री मौजूद रहेंगे। जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों को रोजगार से संबंधित नियुक्ति पत्र दिया जाएगा, ऐसे में छात्रों के पंजीकरण और उनको किन जगहों पर रोजगार दिया गया है, उसकी सारी जानकारी विभाग के पास हो इसको लेकर अधिकारियों निर्देश दिए गए हैं।