पति-पत्नी किराए के मकान में चला रहे थे सैक्स रैकेट, सरगना समेत 8 लोगों को किया गिरफ्तार

DevbumidigitalNews Uttarakhand Haldwani Report News Desk
हल्द्वानी : नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में लगातार देह व्यापार का धंधा पनपता जा रहा है। लगातार स्पा सेंटरों में देह व्यापार के मामले सामने आये है। अब शहर में एक घर में चल रहे सैक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड किया। यह सेक्स रैकेट कोलकाता के रहने वाले पति पत्नी मिलकर चला रहा था। जिनको मौके से एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और एसओजी की टीम ने गिरफ्तार किया है। इन दंपत्ति के 6 अन्य लोगों को भी दबोचा हैं। जिनमें दो युवक काठगोदाम के रहने वाले हैं।
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल को लालडांठ स्थित एक घर में सेक्स रैकेट संचालित होने की खबर मिली थी। जिसके बाद टीम सक्रिय हो गई। सूचना के आधार  पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने एसओजी के साथ मिलकर बुधवार को लता बिष्ट प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल नैनीताल तथा नंदन सिंह रावत प्रभारी एसओजी द्वारा एक संयुक्त ऑपरेशन में मौके पर छापेमारी की कार्रवाई की, छापामारी के दौरान मौके पर सेक्स रैकेट चला रहे कलकत्ता के दंपत्ति को धर दबोचा। यह सेक्स रैकेट किराये के मकान में चल रहा था। जिसमें पुलिस ने कुल आठ लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस पूछताछ में एक महिला ने अपने को आसाम का बताया।
पुलिस ने मौके से कलकत्ता की रहने वाली महिला सरगना और उसके पति अनुरुल शेख को गिरफ्तार किया गया। इनके साथ आसाम के एक और दंपति को पुलिस ने दबोचा। इस महिला के पति का नाम अली हैदर है। गिरफ्तार तीसरी महिला भी कलकत्ता की है, जो ज्यादा पैसों के लालच में फंस कर हल्द्वानी आ गई थी।
वही सेक्स रैकेट में पकड़ी गई चौथी लडक़ी दिल्ली से यहां आई थी। इसके अलावा नैनीताल पुलिस ने काठगोदाम नई बस्ती निवासी ग्राहक शादाब व फैजल खान को भी गिरफ्तार किया है। अनुरुल शेख और अली हैदर ग्राहक तलाश कर लाने का काम करते थे। महिला सरगना का एक ढाई साल का बेटा भी है। ये लोग लंबे समय से शहर में सक्रिय थे और हर एक से डेढ़ माह के बीच मकान बदल कर धंधा चला रहे थे। नैनीताल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed