लाखों रुपए कीमत का अवैध लीसा वनविभाग रेंजर ने किया जप्त

DevbumidigitalNews Uttarakhand Nainital Report News Desk
नैनीताल  – उत्तराखंड के नैनीताल जिले में वनविभाग की टीम ने उत्तर प्रदेश  नंबर वाले ट्रक से अवैध रूप से ले जा रहे 312 टिन बिरोजा जप्त किया है। वनविभाग को कामयाबी मनोरा वनरेंज के नवनियुक्त रेंज अधिकारी(आर.ओ.)मुकुल शर्मा की सूझ बूझ के चलते मिली है ।
उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में पाए जाने वाले चीड़ के पेड़ से निकलने वाले बहुमूल्य लीसे को छानकर बिरोजा बनाया जाता है, इस बिरोजा से पेंट, तारपीन तेल, चूड़ी समेत कई चीजें बनाई जाती हैं। वहीं इसके वेस्ट से सड़क में बिछाया जाने वाला कोलतार भी बनाया जाता है।
 भवाली रेंज से हाल ही में ट्रांसफर होकर मनोरा रेंज में आए आर.ओ.मुकुल शर्मा ने बताया कि डी.एफ.ओ. बीजू लाल टी.आर.के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। मुखबिर से अवैध रूप से लीसा आने की सूचना मिली थी।
 जिसके बाद विभाग के कर्मचारियों के साथ अवैध रूप से ले जा रहे लीसे से भरे वाहन का इंतजार कर रहे थे। संघन चेकिंग के दौरान इससे संबंधित ट्रक संख्या यू.पी.25 ई.टी.3327 हलद्वानी रोड में भुजीयघाट क्षेत्र में पकड़ा गया । ट्रक में प्रथम दृष्टया तो कुछ नजर नहीं आया, लेकिन हर संभावना को तलाशते हुए जब वन विभाग के कर्मचारियों ने ट्रक की सघन चैकिंग ली तो उसमें छुपाकर रखे गए 312 टिन बिरोजा मिला। बरामद किए गए बिरोजा (लीसा) की बाजार में कीमत लगभग 15 लाख बताई जा रही है ।
ट्रक की तलाशी के दौरान ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। टीम में आर.ओ.के साथ चंद्रशेखर भट्ट, राजेंद्र करायत, सुरेश चंद्र जोशी, राजू जोशी, संजय सिंह, मनोज सिंह, डूंगर सिंह और महेश सिंह सामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed