हल्द्वानी में सिटी मजिस्ट्रेट ने दो घरों से बरामद की भारी मात्रा में शराब, कमरा बंद कर तस्कर हुआ फरार
उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने के लिए लगातार अभियान चला रही है, इस अभियान के दौरान हल्द्वानी में लगातार अवैध शराब पकड़ी जा रही है। पिछले दिनों पुलिस भी भारी मात्रा में शराब बरामद कर चुकी है। साथ ही सुभाष नगर से शराब पकड़ी गई थी।
वहीं शुक्रवार देर शाम सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह को शराब के गोदाम की सूचना मिली तो पुलिस टीम के साथ सुभाष नगर पहुंची। जहां चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो घरों के कमरों से अलग-अलग ब्रांड की शराब बरामद की है।
जैसे ही पुलिस के पहुंचने की खबर शराब तस्कर को लगी तो वह कमरा बंद कर वहां से फरार हो गया। मौके पर पहुंची सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने दोनों कमरों को खुलवाया। इन कमरों में शराब को स्टॉक कर होम डिलीवरी की जाती थी। मौके से सिटी मजिस्ट्रेट ने कमरे से टैक्सी स्टैंड पार्किंग की कई बुकें भी बरामद की है। जिन्हें कब्जे में ले लिया गया। जिसकी जांच की जा रही है बताया जा रहा है कि सुभाष नगर के इस घर में लंबे समय से अवैध शराब का खेल चल रहा था। हैरानी की बात यह है कि घर के जिन कमरों से शराब मिली वह दोनों कमरे किराये पर लगे है। फिलहाल पुलिस यह शराब किसकी है जांच में जुटी है।