कालाढूंगी विधानसभा-कालाढूंगी विधानसभा के भजनिया हल्दु में रु 1.23 करोड़ की लागत से स्वीकृत नलकूप का हुआ शिलान्यास।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Haldwani Report Lakshmi phartyal
हल्द्वानी – आज भजनिया हल्दी के बाबा हेड़ा खान इंटर कॉलेज में मुख्यमंत्री घोषणा के तहत नंदपुर भजनिया में हल दो नलकूप लागत रुपए 1.2 3तीन करोड़ नलकूप का शिलान्यास विधायक प्रतिनिधि विकास भगत की उपस्थिति में भजनिया हल्दु के ग्राम प्रधान मनीष आर्य और क्षेत्र पंचायत सदस्य अक्षय सुयाल ने किया और नारियल तोड़कर कार्य का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तो लिया जी ने कहा कि इस क्षेत्र में पेयजल की भारी किल्लत है। जिसको विधायक बंशीधर भगत जी ने गंभीरता से लिया और माननीय मुख्यमंत्री से घोषणा करवा कर इस ट्यूबल का शासनादेश करवा कर धनराशि स्वीकृत करवाई और आज इसका शिलान्यास हुआ है ,इसके लिए विधायक बंशीधर भगत जी का आभार व्यक्त करते हैं ,कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने कहा कि विधायक बंशीधर भगत जी ने क्षेत्र में लगातार विकास के बहुत से कार्य किए हैं। और लगातार नए कार्य स्वीकृत हो रहे हैं ,जिससे क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में क्षेत्र में लगातार कार्य होते रहे है। प्रधान मनीष आर्य और क्षेत्र पंचायत सदस्य अक्षय सुयाल ने कहा कि गांव की इस समस्या को बहुत गंभीरता से लेते हुए। माननीय मंत्री बंशीधर भगत जी ने विभागीय अधिकारियों का भ्रमण करवा कर इस डबल की स्वीकृति में जनता का साथ दिया है। जिसके लिए गांव वासी भगत जी का बहुत आभार व्यक्त करते हैं, इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री कमलेश पांडे ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नलकूप विभाग के अधिशासी अभियंता पीसी जोशी प्रधानाचार्य रमेश तिवारी किसान मोर्चा अध्यक्ष दिनेश लाल, गोपाल कांडपाल डीएस पटवाल ,डीएस पटवाल, दिलीप बिष्ट, सी पी फूलोरिया ,रमेशचंद्र, संदीप शर्मा, नवीन सुयाल ,प्रमोद , ललित है डियर समय क्षेत्र वासी उपस्थित थे।