कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने सरस मार्केट का किया औचक निरीक्षण।
हल्द्वानी – हल्द्वानी में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने सरस बाजार का अधिकारियों के साथ औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सरस बाजार में सार्वजनिक शौचालय बंद पाया गया, सरस बाजार में स्थित एक प्रतिष्ठित मिठाई की दुकान स्वामी द्वारा सार्वजनिक शौचालय के सीवरेज के गड्ढे को अवैध तरीके से बंद कर दिया गया है।
जिसके ऊपर बिजली के उपकरण लगा दिए गए हैं, सार्वजनिक शौचालय कुछ सालों से बन्द कर रखा है, लेकिन केएमवीएन के अधिकारियों ने अपनी आंखें मूंद रखी है, प्रतिष्ठान ने सरस की एक बहुत बड़ी जगह को भी कब्जा किया गया है, जिसका इनके द्वारा किराया भी नहीं दिया जा रहा है।
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने केएमवीएन एमडी को इस मामले का संज्ञान लेने की बात कही और सार्वजनिक शौचालय को खुलवाने के साथ ही निशुल्क रूप से जगह का इस्तेमाल करने पर रोक लगाने की बात कही, साथ ही प्रतिष्ठान स्वामी पर किराया वसूलने के निर्देश दिए।