कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत ने नहर कवरिंग और सड़कों में हो रहे गड्ढों का किया निरीक्षण, संबंधित अधिकारियों लगाई फटकार।

सड़क हादसों का एक कारण सड़को पर जगह जगह गढ्ढे होना है, वहीं हल्द्वानी में पिछले दिनों सड़कों में गड्ढे होने के कारण एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग इन सड़क के गड्ढों के कारण गिरकर चोटिल भी हुए हैं, जिसके बाद गुरुवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने हल्द्वानी में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ नहर कवरिंग से लेकर सड़कों में हो रहे गड्ढों का निरीक्षण किया। इस दौरान कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए, इसके अलावा नहर कवरिंग के कार्य में तेजी लाने को कहा।
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने नहर कवरिंग के दौरान कई जगह हो रहे लीकेज को लेकर कड़ी नाराजगी भी जताई, चौफुला चौराहे से ऊँचापुल तक नहर कवरिंग कार्य का निरीक्षण किया, इसके साथ ही सड़कों के हालात भी देखें।
कुमाऊँ कमिश्नर ने सिंचाई विभाग और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए अपनी कार्य संस्कृति सुधारने को कहा, साथ ही कमिश्नर ने कहा कि तय समय पर सभी काम किए जाने चाहिए और लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो यह जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी।
कुमाऊं कमिश्नर ने नहर कवरिंग के लिए सिंचाई विभाग के अधिकारियों को फटकारा जबकि सड़कों की दशा को ठीक करने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए साथ ही नगर निगम के अधिकारियों को भी अपने कार्यों में तेजी लाने को कहा। वहीं कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कठघरिया में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना के तहत दिव्यांग बच्चों को सिलाई समेत कई प्रशिक्षण दिए जाने वाले प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया।
साथ ही उन्होंने ऊंचापुल, कठघरीया, कमलुवागांजा समेत कई जगह स्थलीय निरीक्षण कर व्यवसाहिक निर्माणों को बारीकी के साथ प्राधिकरण को जांच करने के निर्देश दिए है। ग्रामप्रधान मनीष आर्या की शिकायत पर कठघरीया चौराहा पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर कमिश्नर दीपक रावत द्वारा एसडीएम हल्द्वानी को निर्देश दिए की एक सप्ताह में चौराहे से अतिक्रमण को हटाया जाए, ताकि चौराहे पर जाम की स्थिति पैदा न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *