कुमाऊँ मंडलायुक्त दीपक रावत ने एसडीएम कोर्ट ऑफिस में की छापेमारी, अधिकारियों के हाथ पाँव फूले।
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने हल्द्वानी के एसडीएम कोर्ट ऑफिस में औचक निरीक्षण किया, कुमाऊं कमिश्नर के अचानक छापेमारी से एसडीएम ऑफिस और सिटी मजिस्ट्रेट ऑफिस सहित प्राधिकरण के ऑफिस के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने सभी ऑफिसों के उपस्थिती को चेक किया, इस दौरान एसडीएम कोर्ट की पार्किंग में गड़बड़ी को लेकर भी कमियां पाई गई,
वहीं एसडीएम कोर्ट परिसर में गंदगी देखकर भी कमिश्नर दीपक रावत ने नाराजगी की जाहिर की, कर्मचारियों के देरी से आने पर कमिश्नर दीपक रावत नाराज दिखे। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत का निरीक्षण जारी है।