कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने किया नहर कवरिंग का निरीक्षण, अधिकारियों को लगाई फटकार, दो रेस्टोरेंट का किया फूड लाइसेंस निरस्त

हल्द्वानी –  कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने शनिवार को हल्द्वानी में नहर कवरिंग रोड का निरीक्षण किया, काम में लापरवाही मिलने पर दीपक रावत ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए सख्त चेतावनी दी और कहा की काम में किसी भी तरह की कोताही  बर्दाश्त नहीं की जाएगी, उन्होंने मुख्य अभियंता सिंचाई और प्राधिकरण को निर्देश दिए हैं, साथ ही उन्होंने कहा की नहर कवरिंग रोड की प्रगति रिपोर्ट रोजाना मिलनी चाहिए।
जिससे यह पता चल सके की किस दिन क्या-क्या काम हो रहा है, किए गये काम की जानकारी बराबर मिलती रहनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग, सिंचाई समेत कई विभागों के अधिकारियों ने बचा हुआ काम जल्द पूरा करने और नया काम जल्द शुरू करने की बात कही है। साथ ही तरफ कमिश्नर दीपक रावत ने अचानक कई पार्कों रुख किया, तो पार्क में पड़ी गंदगी और कूड़ा देखकर कमिश्नर भड़क गए।
उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं, कमिश्नर ने नगर निगम के अधिकारियों को अंतिम चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर पार्कों में उचित साफ-सफाई नहीं मिली तो संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय होगी, पार्कों में आपत्तिजनक सामग्री मिलने पर कुमाऊं कमिश्नर ने डीआईजी कुमाऊं को भी एक पत्र जारी कर रहे हैं, जिसमें पुलिस अधिकारियों को पार्को में लगातार चेकिंग करने के निर्देश करने के लिए कहा जा रहा है, वही कुमाऊं कमिश्नर ने वर्कशॉप लाइन में गुप्ता भटूरे और छटवाल चिकन का फूड लाइसेंस निरस्त करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *