रोज़गार दो मुहीम को लेकर मिस्ड कॉल और हस्ताक्षर अभियान चलाया।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Haldwani Report News Desk
हल्द्वानी – प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस उत्तराखंड प्रदीप सिंह नेगी के नेतृत्व में युवाओं ने रामपुर रोड देवलचौड़ चौराहे पर रोज़गार दो मुहीम को लेकर मिस्ड कॉल नम्बर 7669040884 और हस्ताक्षर अभियान चलाया।
प्रदीप सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश में बेरोज़गारी चरम पर पहुँच चुकी है जिस प्रकार 2017 में केन्द्र की भाजपा सरकार ने उत्तराखंड के युवाओं से कहा था की उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार लाओ। हम युवाओं को रोज़गार देंगे लेकिन आज उत्तराखंड प्रदेश में बेरोज़गारी का आँकड़ा चरम पर है उत्तराखंड का युवा अपने को ठगा महसूस कर रहा है
इस अभियान में जिला प्रवक्ता नवीन दुर्गपाल, पंकज जोशी,हिमांशु आर्या ,प्रकाश बिष्ट,विजय आर्य, ललित शर्मा, योगेश मौर्य , पंकज राणा,भरत दुर्गपाल, योगेश आर्य,कपिल नेगी,शिदार्थ बिष्ट ,पवन मेहरा, रितिक आर्य,दिपक आर्य, मनीष दर्मवाल,राजू कुमार,राहुल आर्य,दिपक आर्य, पंकज आर्य, सूर्य आर्य, हिमांशु सिंह, निक्की साह,शुभम कुंजवाल,प्रशान्त दर्मवाल,सुमित कुमार आदि !