व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर ने प्रदेश के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए व्यापारियों के साथ समस्त सरकारी कार्यालय में लालटेन लेकर अधिकारियों को ढूंढा।
व्यापारी लालटेन लेकर एसडीएम कोर्ट, जल संस्थान, बिजली विभाग, तहसील और रजिस्टरार ऑफिस पहुंचे तो उन्हें अधिकतर विभागों में अधिकारी ही मौजूद नहीं मिले। जिसके बाद व्यापारियों ने सरकार और अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों में सोमवार को हर जगह भ्रष्टाचार फैला हुआ है। और आम आदमी को अपना काम कराने के लिए मोटी रकम देनी पड़ती हैं इसीलिए वह लालटेन लेकर ईमानदार अधिकारी को ढूंढने निकले हैं और जैसे ही उन्हें ईमानदार अधिकारी मिलेगा वो माला पहनाकर उसका स्वागत करेंगे।