रक्तदान शिविर में 90 से अधिक रक्तदाताओं ने किया रक्तदान।

DevbumidigitalNews Uttarakhand Haldwani Report Rahul Singh Darmwal
हल्द्वानी –  हल्द्वानी बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ महापौर नगर निगम हल्द्वानी काठगोदाम डॉक्टर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने किया।
 कार्यक्रम संयोजक गोपाल भट्ट तथा सह संयोजक भुवन तिवारी समिति के पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर महापौर महोदय का स्वागत किया।
स्वर्गीय श्री बालकृष्ण देवकी जोशी चैरिटेबल ब्लड बैंक हल्द्वानी द्वारा कार्यक्रम में सहयोग करते हुए सहभागिता की, ब्लड बैंक के संस्थापक श्री योगेश जोशी एवं उनके ब्लड बैंक से जुड़े साथियों ने कार्यक्रम को सफल बनाते हुए 90 रक्त दाताओं से रक्त एकत्र किया सर्वप्रथम सुनील कुमार सती ने इस शिविर में रक्तदान किया
ब्लड बैंकों में हो रही रक्त की कमी को लेकर युवाओं ने बढ़-चढ़कर किया रक्तदान, औरों से भी की रक्तदान की अपील,
औरो का जीवन बचाने के लिए युवाओं ने ठानी रक्तदान कर किया लोगों को जागरूक
  कार्यक्रम में राहुल सिंह दरम्वाल, दिनेश तिवारी, पूजा भंडारी, मनोज कुमार आदि द्वारा रक्तदान किया गया।
 कार्यक्रम में अधिवक्ता ललित जोशी, देवेश भट्ट, पूजा भंडारी, श्रुति तिवारी,  मनोज कुमार, विनोद कुमार आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *