नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने नो पार्किंग पर कार्रवाई करते हुए काटा नेता जी का चालान।
हल्द्वानी में जिला प्रशासन द्वारा सड़क चौड़ीकरण के बाद अवैध पार्किंग की समस्या पर नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने सख्त कदम उठाए हैं। नगर निगम, आरटीओ, और ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त अभियान में नो पार्किंग जोन में खड़े कई वाहनों का चालान किया गया। सड़क किनारे गंदगी फैलाने वाले फड़ और ठेले समेत अन्य अतिक्रमण को भी हटाने का निर्देश दिया गया।
ऋचा सिंह ने स्पष्ट किया कि सड़क चौड़ीकरण का उद्देश्य जनता को सुगम यातायात प्रदान करना है, लेकिन लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। अभियान के दौरान, एक नेता जी की गाड़ी पर भी चालान किया गया, जो नो पार्किंग जोन में खड़ी थी।
नेता जी के निवेदन को अस्वीकार करते हुए नगर आयुक्त ने कहा कि कानून सभी के लिए समान है।ऋचा सिंह ने बताया कि जनवरी में हल्द्वानी में होने वाले नेशनल गेम्स को ध्यान में रखते हुए यातायात व्यवस्था को सुधारना एवं अतिक्रमण मुक्त शहर उनकी प्राथमिकता है, और इस दिशा में नगर निगम की टीम लगातार कार्यरत रहेगी।