मूसलाधार बारिश के चलते 23 रास्ते बंद, सफर करने वाले रहें सावधान।
हल्द्वानी- हल्द्वानी सहित नैनीताल जिले में पिछले 48 घंटे से लगातार बरसात हो रही है जिस वजह से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है जिले में 41.8 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई है जिसमें सबसे ज्यादा नैनीताल स्नोव्यू इलाके में 84 मिलीमीटर बरसात हुई है जबकि कुस्याकुटोली में 70 मिलीमीटर बरसात हुई है। भारी बारिश के कारण जिले में एक राज्य मार्ग एक आंतरिक मार्ग और 21 ग्रामीण मार्ग बंद है जिनको खोलने का काम चल रहा है। शुक्रवार को भी भारी बारिश जारी है जिलाधिकारी ने लोगों से नदियों के किनारों से दूर रहने की अपील की है। पहाड़ी इलाकों में भी गाढ, गधेरे उफान पर चल रहे हैं।