बारिश के चलते जिले में राज्य मार्ग और मुख्य मार्ग सहित 19 मार्ग बंद।
हल्द्वानी– उत्तराखंड में लगातार बारिश का कहर जारी है। नैनीताल जिले और उसके आसपास के इलाकों में पिछले 3 दिनों से रुक-रुक कर हो रही मूसलाधार बरसात की वजह से आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हुआ है। कई जगह बरसात से भारी नुकसान हुआ है लिहाजा जिला प्रशासन आपदा राहत कार्य युद्ध स्तर पर चला रहा है अब तक जिले में 202 लोगों को आर्थिक सहायता दी गई है। वही बरसात से जिले में एक राज्य मार्ग और एक मुख्य मार्ग सहित 19 मार्ग बंद है जिनको जेसीबी से खुलवाने का काम किया जा रहा है। इसके अलावा नदियां भी उफान में होने के चलते जगह-जगह भू कटाव कर रही है जिसके सर्वे करने के निर्देश भी जिलाधिकारी द्वारा दिए गए हैं।