बेतालघाट कोसी नदी में बहे दूसरे युवक को SDRF ने तीसरे दिन ढूंढ निकाला।
नैनीताल – उत्तराखंड के बेतालघाट में दो लोगों के बहने की दुर्घटना में गुमशुदा दूसरे युवक का शव एस.डी.आर.एफ.और नैनीताल पुलिस की टीम ने लगातार सर्च ऑपरेशन चलाकर बरामद कर लिया है।
नैनीताल जिले के बैतालघाट थाने को बीती रविवार 21 तारीख को दो युवक़ों के बहने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद, भुजान से बेतालघाट की ओर नदी में बहकर आ रहे दोनों व्यक्तियों की तलाश शुरू की गई। उसी दिन सर्चिंग अभियान के दौरान गुमशुदा सिकार निवासी 25 वर्षीय रवि शंकर यादव का शव बरामद कर पंचायतनामा की कार्रवाई की गई थी।
वहीं इसके अलावा दूसरे गुमशुदा चमोली निवासी 28 वर्षीय संजय पांडे की तलाश लगातार सर्च अभियान चलाया गया था। गुमशुदा संजय की तलाश सोमवार 22 तारीख को भी की गई लेकिन भुजान से रतौड़ा पुल तक लगभग 15 किलोमीटर तक सर्च अभियान के बावजूद कोई सफलता नहीं मिली। लेकिन सर्चिंग टीम को रतौड़ा पुल से 500 से 700 मीटर नीचे बेतालघाट की तरफ कोसी नदी के बीच गुमशुदा संजय पांडे का शव बरामद हो गया। इस बरामदगी के दौरान गुमशुदा के परिजन मौजूद थे, जिन्होंने अपने बच्चे की पहचान की ।