वनप्लस शोरूम से एक करोड़ के मोबाइल चोरी का खुलासा, गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
हल्द्वानी : विगत दिनों नैनीताल रोड स्थित वन प्लस मोबाइल स्टोर से एक करोड़ के मोबाइल फोन चुराने वाले घोड़ासहन गिरोह के सरगना नईम और एक सदस्य को हल्द्वानी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरोह देश के कई राज्यों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। बताया जा रहा है कि इसी गिरोह ने मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित घड़ी शोरूम से 22 लाख की घड़ियां भी चुराईं थीं। पुलिस ने गिरोह के आठ सदस्यों को चिह्नित किया है। इस गिरोह का नेटवर्क पड़ोसी देश नेपाल तक फैला हुआ है।
जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश में इंदौर के एमजी रोड स्थित कृष्णा वाच शोरूम से विगत 31 अगस्त को 22 लाख रुपये की 500 से ज्यादा घड़ियां चोरी हुई थीं। चोरी की रिपोर्ट शोरूम संचालक संदीप सोनी ने पुलिस में लिखवाई थी। जिसके बाद वहां की पुलिस इन चोरों की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो पता चला कि चोरी में घोड़ासहन (बिहार) के चादर गैंग का हाथ है। जिसके बाद वहां की पुलिस चोरी की तलाश में जुट गई।
इस दौरान पुलिस ने एक पुराने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज निकाली। जिसमें पुलिस को अहम सुराग मिले। चोरी के पहले चोरों ने रेकी भी की थी। दोपहर में ही चोर ग्राहक बनकर शोरूम पर आए थे। बुधवार को मल्हारगंज थाने की टीम बिहार के घोड़ासहन पहुंच गई। पुलिस ने टांड बरेली के पास मोबाइल चोरी करने वाले दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया इनके पास से 6 मोबाइल बरामद हुए है। पुलिस ने बताया कि गैंग ने हल्द्वानी में एक करोड़ से ज्यादा के मोबाइल चोरी किए थे।