नदी में फोटोग्राफी करना महिला को पड़ा भारी, पानी के तेज बहाव में बही, बहने से हुई मौत।
हल्द्वानी के काठगोदाम क्षेत्र में एक महिला की गौला नदी के तेज बहाव में बहने से मौत हो गई है। महिला की उम्र 24 वर्ष है जो की काठगोदाम बैराज से आगे रेलवे लाइन को जाने वाली नहर की ओर बहते हुए पानी के तेज बहाव में बह गई। मिली जानकारी के मुताबिक महिला फोटोग्राफी और वीडियो बनाने के लिए गौला नदी में उतरी थी, इसी दौरान पानी का तेज बहाव महिला को बहा ले गया। पानी में बह जाने से महिला की मौत हो गई।
जिसकी सूचना मिलने पर एसडीआरएफ, काठगोदाम थाना पुलिस और जल पुलिस मौके पर पहुंची, महिला को खोजने का बहुत प्रयास किया गया, लेकिन काफी देर बाद महिला का शव शीशमहल के पास मिला, फिलहाल पुलिस ने महिला के शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, महिला अपने किसी रिश्तेदार के पास काठगोदाम क्षेत्र में आई थी।