DevbumidigitalNews Uttarakhand Haldwani Report News Desk
हल्द्वानी – उत्तराखंड में पुलिस लगातार नशा और नशा तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है, इस क्रम में राजपुरा पुलिस ने एक महिला को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। एनडीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर महिला को जेल भेज दिया है।
राजपुरा चौकी के दरोगा नीटू सिंह ने ने चैकिंग के दौरान एक महिला को 11 ग्राम स्मैक के साथ धर दबोचा है। पकड़ी गई महिला का नाम मुन्नी उर्फ चाची पत्नी सुरेंद्र वार्ड-12 राजपुरा की रहने वाली है। बताया जा रहा है कि महिला लंबे समय से स्मैक तस्करी के कारोबार से जुड़ी हुई है।