पुलिस ने चैकिंग अभियान के दौरान स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार, अपने साथ इलेक्ट्रानिक तराजू लेकर घूम रहा था।
हल्द्वानी – पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा नैनीताल जिले को नशा मुक्त बनाये जाने हेतु जिला नैनीताल के समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को अपने – अपने थाना क्षेत्र में नशा उन्मूलन अभियान चलाकर प्रभावी चैकिंग करते हुए नशे की तस्करी पर अंकुश लगाने एवं अवैध बिक्री करने वालों की धड़ पकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया है।
आदेश के क्रम में नशे के विरूद्ध प्रचलित अभियान के दौरान डा0 जगदीश चन्द्र एसपी क्राईम / यातायात नैनीताल, हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, भूपेन्द्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, के पर्यवेक्षण में विजय मेहता प्रभारी कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में राजवीर सिंह नेगी प्रभारी SOG नैनीताल एवं उ0नि0 पंकज जोशी चौकी प्रभारी टीपीनगर व एएनटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा टीपीनगर चौकी क्षेत्र के विटानिया फैक्ट्री के पास गन्ना सेन्टर हल्द्वानी से एक अभियुक्त को अवैध स्मैक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया है ।
पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई – दि0 16/12/2022 को उ0नि0 पंकज जोशी चौकी प्रभारी टीपीनगर, कोतवाली हल्द्वानी द्वारा मय पुलिस टीम के विटानिया फैक्ट्री के पास गन्ना सैन्टर हल्द्वानी से एक अभियुक्त आकाश पुत्र रमेश निवासी रम्पुरा कोतवाली रूद्रपुर जिला उधमसिंहनगर उम्र 20 वर्ष को अवैध स्मैक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 117.05 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गयी ।
जिस संबंध में अभियुक्त के विरूद्ध थाना हल्द्वानी में मु0अ0सं0 654/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि उसके द्वारा यह माल उमेश निवासी रम्पुरा के साथ मिलकर कुरवांन निवासी फतेहगंज पश्चिमी बरेली से खरीद कर लाई जा रही थी जहाँ से सस्ते दामों खरीद कर हल्द्वानी आदि क्षेत्र में माल को महंगे दामों में बेचा जाता है। अभियुक्त के अन्य साथियों के संबंध में कार्रवाई किये जाने हेतु पुलिस टीमें नियुक्त की जा रही हैं ।
अभियुक्त का नाम व पता/ विवरण- आकाश पुत्र रमेश निवासी रम्पुरा कोतवाली रूद्रपुर जिला उधमसिंहनगर उम्र 20 वर्ष।प्रकाश में आया अभि0 – उमेश व कुरवान उपरोक्त
बरामद माल –
117.05 ग्राम अवैध स्मैक व एक इलेक्ट्रानिक तराजू ।
आपराधिक इतिहास –
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास संबंधित जनपद एवं राज्य से ज्ञात किया जा रहा है । पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा उक्त पुलिस टीम को 05 हजार रू0 का नगद ईनाम देने की घोषणा की गयी है।
गिरफ्तारी टीम-
1- व0उ0नि0 श्री विजय मेहता – प्रभारी कोतवाली हल्द्वानी ।
2- उ0नि0 राजवीर नेगी – एसओजी प्रभारी
3- उ0नि0 पंकज जोशी – चौकी प्रभारी टीपीनगर ।
4- हे0त्रिलोक रौतेला – एसओजी
5- हे0कानि0 कुन्दन कठायत- एसओजी
6- कानि0 भानू प्रताप- एसओजी
7- कानि0 अनिल टम्टा – हल्द्वानी
8- कानि0 तारा सिंह – हल्द्वानी