पुलिस ने 20 नशीले इंजेक्शन के साथ बस परिचालक और 12 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार।
हल्द्वानी – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उत्तराखंड में चलाये गये अभियान ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के सपनों को साकार करने के लिए प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। उत्तराखंड को नशामुक्त बनाने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं, नशा और नशा तस्करों पर अंकुश लगाने के लिए इनके खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है, पुलिस द्वारा अभियान चलाकर लगातार चेकिंग की जा रह है, इसी क्रम में पुलिस ने बरेली डिपो के परिचालक और एक अन्य युवक को 20 नशे के इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है।
बनभूलपुरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने रात्रि चैकिंग अभियान चलाया। जानकारी के अनुसार वन विभाग के वैरियर के पास इन्द्रानगर चेकपोस्ट गौला बाईपास रोड के पास उत्तर प्रदेश बरेली डिपो की बस संख्या यूपी 25 एफटी 4150 के परिचालक रंजीत कुमार निवासी शहादत नगर बरेली और दानिया निवासी काबुल का बगीचा बनभूलपुरा को 20 नशे के इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के अनुसार रोडवेज परिचालक रंजीत कुमार नशे की सामग्री को हल्द्वानी लाकर अपने पैडलरों को देता था।
विदित हो कि इससे कुछ दिन पूर्व उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात बरेली के एक सिपाही को भारी मात्रा में स्मैक के साथ नैनीताल पुलिस ने गिरफ्तार किया था। ऐसे में परिवहन विभाग की बसों की निरन्तर चेकिंग की दरकार है।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष वनभूलपुरा नीरज भाकुनी, एसआई मनोज यादव, एसआई शंकर नयाल, का. मुन्ना सिंह, व का. परवेज अली शामिल रहे।
इधर ट्रांसपोर्ट नगर ने धीरज जोशी निवासी सरस्वती विहार हल्द्वानी को 12 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी टीपी नगर पंकज जोशी, एसआई राजेन्द्र मेहरा, का. नीरज, अनिल टम्टा व एसओजी से दिनेश नगरकोटी शामिल रहे।