महिला को नशे 159 इंजेक्शन और 28 हजार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार
हल्द्वानी- नशे के विरुद्ध अभियान में पुलिस को एक और कामयाबी मिली है। पुलिस ने 159 इंजेक्शन के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला को मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया है।
शुक्रवार को एसओ वनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में टीम ने गफूर बस्ती के आसपास कबाड़ खानों में काम करने वाले व्यक्तियों की तलाशी ली। इस दौरान पुलिस को एक महिला संदिग्ध हालत में मिली। तलाशी लेने पर महिला से 159 इंजेक्शन बरामद हुए।
पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। टीम में एसआई सुनीता कुंवर, मुन्ना सिंह, अमनदीप सिंह, पुनीता पाठक रहीं।