चैकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।

अवैध शराब की तस्करी करते हुए पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा अवैध नशे की बिक्री पर अंकुश लगाने एवं आगामी किसमस एवं 31 दिसम्बर के त्योहारी सीजन के दौरान शराब की तस्कारी बढ़ने की आशंका को देखते हुए चैकिंग अभियान चलाये जा रहे है। आज एसपी क्राइम डॉ जगदीश चंद्र ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि
हल्द्वानी क्षेत्र में टैंकर के अन्दर तस्करी के लिए छिपाकर लायी जा रही 720 बोतल ( 60 पेटी ) Oldmonk xxx Rum बरामद कर दो लोगों को अवैध शराब मय टैंकर सहित गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस टीम द्वारा टीपी नगर चौकी गेट के सामने चैकिंग के दौरान रूदपुर की ओर से आ रहे एक सफेद रंग की बिना नम्बर के टैंकर 407 को रोककर चौक किया गया तो टैंकर की बॉडी के अन्दर 720 बोतल ( 60 पेटी ) OLD Monk xxx Rum बरामद की गयी। पूछताछ में एक ने अपना नाम लच्छू अहिरवार निवासी छत्तरपुर मध्यप्रदेश व नवीन निवासी सोनीपत हरियाणा को गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वे अवैध शराब को हरियाणा से सस्ते दामों में खरीदते है तथा उनमें फर्जी तरीके से आर्मी व सीएसडी का टैग लगाकर ऊंचे दामों में हल्द्वानी समेत अन्य पहाडी क्षेत्रों में सप्लाई करते हैं ।पुलिस टीम में कोतवाल हरेन्द्र चौधरी, एसओजी प्रभारी राजवीर सिंह नेगी, टीपी नगर चौकी इंचार्ज पंकज जोशी समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed