झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन के बाद गर्भवती महिला और बच्चे की हुई मौत
Report News Desk
हल्द्वानी: झोलाछाप डॉक्टर की वजह से हल्द्वानी शहर में एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। महिला को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। परिवार नए मेहमान के आने की तैयारियों जुटा हुआ था कि एक गलत इंजेक्शन ने परिवार को ना भूलने वाला गम दे दिया। सभी खुशियां दुख में तब्दील कर दी। महिला 7 माह की गर्भवती थी और शिशु की भी मौत हो गई।
मूलरूप से थाना अलीगंज, बरेली व हाल जीना कालोनी, छड़ायल निवासी महिपाल साप्ताहिक बाजार में सब्जी की दुकान लगाता है। पत्नी अनिता सात माह की गर्भवती थी और उसे सांस लेने में परेशानी हुई तो परिवारजन उसे छड़ायल चौराहे के पास एक बंगाली डॉक्टर के पास ले गया।
जहां डॉक्टर ने गर्भवती महिला को एक इंजेक्शन लगाया और घर पहुंचने के बाद पत्नी की तबीयत और ज्यादा खराब होने लगी। जिसके बाद उसे सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। महिला का एक तीन साल का बेटा भी है।
एक लापरवाही के वजह से बच्चे के सिर से मां साया उठ गया। पुलिस महिला के परिवार की ओर से तहरीर मिलने के बाद डॉक्टर के खिलाफ एक्शन लेगी। वहीं लोगों से अपील की गई है कि वह झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज बिल्कुल नहीं कराएं।