झोलाछाप क्लीनिक और मेडिकल स्टोर में छापेमारी, कई क्लीनिक और मेडिकल स्टोर किए सील।
हल्द्वानी में एक बार फिर से प्रशासन ने अवैध क्लीनिक संचालकों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया है। शहर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की परवाह किए बगैर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह एवं एसीएमओ रश्मि पंत द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी की कार्रवाई की गई है। आज दमूवाढूंगा क्षेत्र में बिना डिग्री के संचालित हो रहे राधास्वामी क्लीनिक को सील कर दिया गया है।
साथ ही एक मेडिकल स्टोर में अवैध तरीके से लिए जा रहे ब्लड सैंपल के मामले में मेडकिल स्टोर जिसे क्लीनिक का रूप दिया गया था उसको को बंद करवा दिया गया है, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया, जिन जगहों पर अवैध तरीके से क्लीनिक चल रहे हैं, उनके खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, ऐसे में आज उनके द्वारा स्वास्थ्य विभाग को भी साथ में लेकर या कार्रवाई की गई है। डीएम नैनीताल के निर्देश पर लगातार कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।