सारथी फाउंडेशन समिति ने बापू और पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
Haldwqni :- 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर सारथी फाउंडेशन समिति ने विमल कुंज छोटी मुखानी स्थित कार्यालय में उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर मिष्ठान वितरण किया गया।
इस अवसर पर सुमित्रा प्रसाद जी ने सभी को महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक श्री नवीन पंत ने कहा कि हमें बापू के शिखाए मार्ग एवं शास्त्री जी की तरह ईमानदारी से अपने कार्य करते रहने चाहिए। साथ ही पर्यावरण संरक्षण की जो मुहिम सारथी ने चलाई है उसमें अधिक से अधिक जन भागीदारी को लेकर पॉलिथीन मुक्त उत्तराखंड के अभियान को साकार करना है। इसी अभियान के तहत सारथी थैला भी भेंट किया।
आज के इस कार्यक्रम में सुमित्रा प्रसाद, नवीन पंत, ज्ञानेंद्र जोशी, अमरजीत सिंह चड्डा, प्रदीप सबरवाल, राहत मसीह, इंद्र कुमार भुटियानी, मदन मोहन जोशी, दिशांत टंडन, दीप्ति चुफाल, नीलू नेगी, राधा चौधरी, योगेश पांडे, पंकज बोहरा, खीमानंद शर्मा, चंद्रशेखर पांडे, गिरीश लोहनी, मनीष पंत, दीक्षा पांडे, राजेश पंत, भावना पंत, कंचन कश्यप, विनोद निगलटिया, नवीन शर्मा, आशु पड़लिया, जाकिर हुसैन, आनंद आर्य, राधा टंडन, बी डी शर्मा, भवानी सूठा, विनोद जायसवाल, संतोष गौड़, कैलाश बाल्मिकी, राजिंदर, राजेश, भावना पांडे, हेमा जोशी, शीला राणा, मीना शाही, ललित जोशी आदि उपस्थित रहे।