एसडीएम मनीष ने नहर कवरिंग को लेकर ने किया स्थलीय निरीक्षण, दिए यह सख्त निर्देश
DevbumidigitalNews Uttarakhand Haldwani Report News Desk
हल्द्वानी – बीते दो दिन पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी पहुंच कर चौपला चौराहा स्थित निर्माणाधीन नहर कावरिंग का कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत, डीएम नैनीताल समेत विभागीय अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया था, इस दौरान उन्होंने कहा कि इस नहर के कवरिंग होने से यातायात को सुविधा मिलेगी। क्योंकि नहर के कवर होने से सड़क भी चौड़ी हो जाएगी, जोकि काठगोदाम से फतेहपुर जाने के लिए बाईपास के रूप में काम आएगी। शनिवार को इसी क्रम में एसडीएम हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह ने सिंचाई विभाग, जल संस्थान, पीडब्लूडी, बिजली विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारी के साथ स्थनीय निरीक्षण किया।
इस दौरान एसडीएम मनीष कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की विभागीय अधिकारियों को गुणवत्ता पूर्वक काम करने कि उनके द्वारा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि नहर कवर के दौरान सड़क चौड़ीकरण में आ रही दिक्कतों को जल्द पूरा किया जाएगा। सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटाने के निर्देश भी एसडीएम मनीष कुमार सिंह द्वारा दिए गए हैं। एसडीएम मनीष कुमार सिंह ने कहा कि यदि कोई नहर पर अतिक्रमण को नहीं हटाएगा तो बलपूर्वक भी प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाया जाएगा। हल्द्वानी शहर में यातायात के दबाव को देखते हुए आने वाले समय में यह रास्ता बाईपास के रूप में कार्य करेगा।