क्षेत्र पंचायत सदस्य की लाश मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Haldwani Report News Desk
हल्द्वानी- हल्द्वानी कालाढूंगी रूट के भाखड़ा पुल के पास जंगल में क्षेत्र पंचायत सदस्य का शव मिलने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बैलपढ़ाव निवासी व्यक्ति ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी कि गदगदिया रेंज के जंगल में एक व्यक्ति की लाश मिली है। जानकारी मिलते ही मौके पर थाना अध्यक्ष राजवीर नेगी ने टीम सहित पहुंचे, और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की तो पता चला कि शव क्षेत्र पंचायत सदस्य थापला, राजेश जोशी पुत्र चंद्र दत्त जोशी उम्र 32 वर्ष मंगोली नैनीताल का है। जांच में पता चला कि राजेश जोशी अपने परिवार के साथ हल्द्वानी में रहता था और शव के पास से खाली नुमान की शीशी भी मिली है। फिलहाल क्षेत्र पंचायत सदस्य की मौत की खबर परिजनों को मिलते ही उसकी पत्नी और बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है लेकिन पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।