एसडीएम द्वारा हल्द्वानी में 5 कार्यालयों में किया गया औचक निरीक्षण, विभागों में मचा हड़कंप।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Haldwani Report News Desk
हल्द्वानी – उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा देहरादून आरटीओ कार्यालय में औचक निरीक्षण करने के बाद राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों और अधिकारियों की उपस्थिति को लेकर शुक्रवार को हल्द्वानी में भी एसडीएम मनीष कुमार सिंह द्वारा पांच सरकारी कार्यालयों में छापेमारी की गई, एसडीएम के औचक निरीक्षण से सभी कार्यालय में बैठे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया, वहीं कई कार्यालयों में कर्मचारी नदारद भी मिले।
एसडीएम मनीष कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की डीएम नैनीताल के निर्देश के बाद शुक्रवार को उनके द्वारा हल्द्वानी के पांच सरकारी कार्यालय में औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें जल संस्थान, पीडब्ल्यूडी, पशुपालन विभाग, जिला उद्योग केंद्र, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय, रजिस्ट्रार कार्यालय में छापेमारी की गई, छापेमारी के दौरान जल संस्थान में 10 कार्मिक नदारद पाए गए, पशु चिकित्सालय में 3 कर्मचारी नदारद पाए गए, और पीडब्ल्यूडी में 3 कार्मिक नदारत पाए गए, साथ ही अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के संबंध में रिपोर्ट जिलाधिकारी नैनीताल को भेजी जा रही हैं।