भूस्खलन होने से सुयालबाड़ी के पास सड़क हुई बंद, लगा लंबा जाम।

पहाड़ से मैदान तक लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में कई जगह मार्ग बंद हो चुके है। तो कई जगह बाढ़ जैसे हालात हो गये है। खासकर पहाड़ों को जाने वाले मार्गों से मलबा और पत्थर गिर रहे है। ऐसे अगर आप पहाड़ का सफर कर रहे है तो जरा सावधानी से करें। देर रात भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कतियागाड़ सुयालबाड़ी के पास पहाड़ी से भूस्खलन हुआ है। जिसके बाद अल्मोड़ा जाने वाले और आने वाले वाहनों का रूट बंद हो चुका है।

देर रात आये इस भारी बोल्डर और पत्थर गिरने से यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। क्वारब पुलिस चैकी प्रभारी बालकृष्ण आर्य और कांस्टेबल आनंद राणा, पटवारी ललित मोहन जोशी गौरव रावत और राजेंद्र गोस्वामी ने मौके पर पहुंचकर अल्मोड़ा और हल्द्वानी की तरफ आने-जाने वाले वाहनों का रूट डायवर्ट किया। वह मलबे को हटाने का प्रयास किया जारी है। नैनीताल पुलिस ने देर रात इसकी जानकारी दी है।

क्वारब चैकी प्रभारी बालकृष्ण आर्य ने बताया कि अल्मोड़ा से आने वाले वाहनों को रामगढ़ नथुवाखान होते हुए भवाली की ओर भेजा जा रहा हैं। हल्द्वानी से अल्मोड़ा की तरफ आने वाले वाहन रामगढ़, नथुवाखान, क्वारब होते हुए अल्मोड़ा की तरफ जाएंगे। सड़क बंद होने के चलते बीच में फंसे वाहनों को खैरना होते हुए रानीखेत की तरफ भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *