गौला पुल के नीचे मिली 23 वर्षीय युवक का शव, क्षेत्रें मचा हडक़ंप
DevbumidigitalNews Uttarakhand Haldwani Report News Desk
हल्द्वानी – हल्द्वानी के गौला पुल के पास शव मिलने से हड़कंप मच गया है, शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। यह मामला बनभूलपुरा थाना क्षेत्र का है जहां से कुछ दूरी पर गौला पुल के नीचे 23 वर्षीय युवक लखन का शव मिला है। वही अभी तक युवक के मौत के कारणों का पता नहीं लग पाया है एसओ नीरज भाकुनी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस मौत के कारणों का पता लगा रही है, कि आखिर युवक की मौत कैसे हुई
आज सुबह लगभग 7 बजे थाना बनभूलपुरा पुलिस को सूचना मिली कि गौला पुल के नीचे एक अज्ञात शव पङा है। सूचना मिलने पर मौके पर अपने अधिनिस्थो के साथ पहुँचे थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने मामले की जांच शरू की। पता चला कि मृतक मूल रूप से रामनगर की जाटव बस्ती का रहने वाला हैं, जिसका नाम लखन पुत्र संजय हैं। वह 23 साल का है। मृत्यु के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है