सियाचिन में शहीद हुए लांस नायक चंद्रशेखर हर्बोला का पार्थिव शरीर पहुंचा उनके आवास, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने दी श्रद्धांजलि

हल्द्वानी – सियाचिन में ऑपरेशन मेघदूत के दौरान एवलॉन्च आने से शहीद हुए लांस नायक चंद्रशेखर हर्बोला का पार्थिव शरीर आज उनके आवास हल्द्वानी पहुंचा, पार्थिव शरीर के घर पहुंचने पर पूरी तरह से माहौल गमगीन हो गया, हर किसी की जुबान पर चंद्रशेखर का नाम ही सुना जा रहा था, शहीद के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जिले के प्रभारी मंत्री रेखा आर्या भी पहुंची, शहीद चंद्रशेखर हर्बोला यह पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और देश के लिए उनके बलिदान को याद किया गया, इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चंद्रशेखर हर्बोला की शहादत को पूरा उत्तराखंड हमेशा याद करेगा। देहरादून में बन रहे सैन्य धाम में भी उनके नाम और उनके बलिदान को सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। वहीं उत्तराखंड के कुमाऊ के 4 जवान सियाचिन में आए एवलॉंच में शहीद हुए थे, लेकिन उनके पार्थिव शरीर का अभी तक कुछ पता नहीं लग सका है। जिसको भी खोजने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रक्षा मंत्री से बात करेंगे। साथ ही नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने शहीद चंद्रशेखर के बलिदान को याद करते हुए कहा की उन्होंने उत्तराखंड का नाम रोशन किया है, वहीं उन्होंने शहीद चंद्रशेखर हर्बोला के नाम से किसी मार्ग या उनके नाम कोई मारा का निर्माण किया जाए ताकि उनका बलिदान व्यर्थ ना जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *