मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से वसूला जाएगा डीजल का खर्च, अपने काम मे लगा दी सरकारी गाड़ी।
नैनीताल- सरकारी वाहन का प्रयोग अपने निजी काम के लिए करने पर मुख्य विकास अधिकारी संदीप तिवारी ने जिले के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से डीजल के दाम वसूलने के निर्देश दिए हैं, यही नहीं विभाग में उपनल से तैनात चालक को भी वापस भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
दरअसल अप्रैल 2022 में सीडीओ ने आदेश दिए थे कि सभी विभागों में सरकारी वाहन का प्रयोग केवल सरकारी कार्य में ही होगा, लेकिन जब सीडीओ ने सभी विभागों के सरकारी वाहनों की लॉगबुक मंगाई तो पता चला कि मुख्य पशु अधिकारी का वाहन हल्द्वानी में है जबकि उनका चालक और स्वयं भीमताल में, इस पर सीडीओ ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से डीजल की रिकवरी और चालक को वापस ओपनर भेजने के निर्देश जारी किये है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि प्रतिदिन सभी विभागों के सरकारी वाहन विकास भवन परिसर में ही खड़े रहेंगे और वाहनों की चाबी विभागाध्यक्ष के पास जमा होगी।