युवा प्रदेश-युवा नेतृत्व के नाम से पूरे प्रदेश को पोस्टर-बैनरों से सजाने वाली भाजपा का दोहरा चरित्र आज फिर बेनकाप – सुमित हृदयेश
DevbumidigitalNews Uttarakhand Haldwani Report News Desk
हल्द्वानी – बीते दिन हल्द्वानी के एमबीपीजी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जब छात्र अपने प्रवेश की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे थे। तो महाविद्यालय में हंगामा हो गया था। जिसपर पुलिस ने बल का प्रयोग किया था। उस पर नेता अन्य पार्टी और संगठन अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं।
जिसपर पर सुमित हृदयेश ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि युवा प्रदेश-युवा नेतृत्व के नाम पर पूरे प्रदेश को पोस्टर-बैनरों से सजाने वाली भाजपा का दोहरा चरित्र आज फिर बेनकाप हो गया।एमबीपीजी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रों के साथ जिस प्रकार बलप्रयोग और लाठीचार्ज किया गया वो सहनशीलता से बाहर है।
छात्रों को महाविद्यालय में प्रवेश देने के बजाय लाठी डंडों से मारना और उनकी आवाज़ को दबाना अलोकतांत्रिक है। उन्होंने कहा कि वह युवा साथियों के हर संघर्ष में उनके साथ हैं।
हर छात्र को पढ़ने का पूरा अधिकार है और महाविद्यालय में बेहतर शिक्षा का वातावरण बनाना सरकार का काम है लेकिन अच्छी शिक्षा मुहैया कराने में डबल इंजन भाजपा सरकार पूरी तरह से फेल है।