वनों में आग लगाने जा रहे व्यक्ति को रंगे हाथों पकड़ा, दिया सलाई के किया गिरफ्तार

DevbumidigitalNews Uttarakhand Haldwani Report News Desk
नैनीताल: वैसे ही इन दिनों भीषण गर्मी का कहर पूरे राज्य में व्याप्त है। राज्य में जगह-जगह वनाग्नि हो रही है, हर तरफ जंगल जल रहे हैं। जंगलों की यह बढ़ती आग आबादी वाले क्षेत्रों तक आ रही है। वनों के साथ साथ जानवरों के आशियानें उजड़ रहे हैं। ऐसे में शासन व प्रशासन ने सख्त कदम भी उठाए हैं। इसके बावजूद जंगल में आग लगाने वाले बाज नहीं आ रहे हैं। अब नैनीताल क्षेत्र के जंगल से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दाबका नदी क्षेत्र के जंगल में आग लगाने जा रहे एक व्यक्ति को रंगे हाथों पकड़ा गया है। जिस व्यक्ति को पकड़ा गया उस व्यक्ति का नाम कमलापति सती निवासी खेमपुर गैबुआ है। उसके पास से एक दिया सिलाई, एक लाइटर बरामद किया गया है। इस सामान को जब्त कर लिया गया है। बता दें कि अभियुक्त को पूछताछ के लिए अभिरक्षा में लिया गया है। कार्यवाही अंतर्गत भारतीय वन अधिनियम 1927 आरंभ कर दी गई है।
गौरतलब है कि नैनीताल जिले में बढ़ती वनाग्नि की घटनाओं से प्रशासन भी त्रस्त हो चुका है। हाल ही में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जंगल में आग लगाने वालों की सूचना देने पर 10000 रूपए के इनाम की घोषणा की थी। जिसके बाद तराई पश्चिम के बैलपड़ाव रेंज के अंतर्गत गश्ती पर गई टीम ने आग लगाने जा रहे एक युवक को पकड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed