राज्य के मुख्यमंत्री को लेकर भाग्य दर्पण की प्रमुख ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी हुई सही।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Haldwani Report Rahul Singh Darmwal
हल्द्वानी – भाग्य दर्पण की प्रमुख ज्योतिषाचार्य मंजू जोशी की उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को लेकर की गई भविष्यवाणी एक बार फिर से सही हुई हैं। आखिरकार पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड की कमान सौप दी गई हैं।
बताते चलें भाग्य दर्पण ज्योतिष केंद्र मुखानी हल्द्वानी की प्रमुख ज्योतिषी मंजू जोशी ने इस बात का पूर्व में ही अंदेशा जता दिया था कि पुष्कर सिंह धामी ही मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार हैं और केंद्र नेतृत्व उन्हें ही उत्तराखंड की कमान दे सकता है।
पुष्कर सिंह धामी को पुनः प्रदेश सरकार की कमान मिलने पर सूबे में खुश होकर आम भाजपा कार्यकर्ता एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं और पुष्कर धामी समेत उनके कार्यकर्ता ज्योतिषाचार्य मंजू जोशी की भविष्यवाणी का आभार जता रहे हैं।