झोलाछाप हकीम दे रहा था पीलिया, गठिया, पथरी की दवा, छापेमारी में दवाखाना हुआ सीज, दुकान स्वामी का काटा 5000 का चालान।
झोलाछाप डाॅक्टरों को आपने देखा भी हैं और उनकी खबरें तो आपने सुनीं ही होगी। अब झोलाछाप हकीम भी हल्द्वानी शहर में अपनी दुकान खोलकर बैठ गये है। मामला हल्द्वानी के ऊंचापुल का है जहां नगर निगम व पुलिस की टीम की संयुक्त छापेमारी अभियान के दौरान पकड़ में आया। ऊंचापुल स्थित हकीम के दवाखाने को सील कर दिया गया है। साथ ही किरायेदार का पुलिस सत्यापन न करने पर दुकान स्वामी का भी 5000 रुपये का चालान काटा गया है।
सोमवार को नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल व मुखानी थाना प्रभारी रमेश बोहरा के नेतृत्व में ऊंचापुल स्थित भूरे हकीम के नाम से संचालित हो रहे एक दवाखाने में छापेमारी की। दवाखाने को मो. आसिब नामक व्यक्ति चला रहा था। बताया जा रहा है कि मो. आसिब हकीम बनकर पीलिया, गठिया, पथरी आदि बीमारियों के इलाज के नाम पर दवाइयां दे रहा था। इन दवाइयों का असर मरीजों की किडनी, लीवर पर हो रहा था। इसका खुलासा खून की जांच के बाद हुआ।
ऐसे में लोगों ने इसकी शिकायत कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत से की थी। जिसके बाद इस मामले में नगर स्वास्थ्य अधिकारी को जांच के निर्देश दिए थे। जिसके बाद छापामारी की कार्रवाई की गई, जब नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची तो हकीम मो. आसिब कोई वैध कागज नहीं दिखा सका और न ही दवाइयों के बारे में बता सका। जिसके बाद टीम ने दवाखाने से कई दवाइयों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिये। साथ ही दवाखाने को सील कर दिया है। वहीं इस दौरान सामने आया कि दुकानस्वामी ने भी किरायेदार का सत्यापन नहीं किया गया। जिस पर उसका 5000 का चालान काट दिया। मो. आसिब को भविष्य में इस तरह की हरकत नहीं करने की हिदायत दी गई है।