रेस्टोरेंटों मालिक को खुलेआम शराब पिलाना पड़ा महंगा, सिटी मजिस्ट्रेट ने की चालानी कार्रवाई।
हल्द्वानी के रेस्टोरेंटों में खुलेआम शराब पिलाने वालों के खिलाफ प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई है, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह द्वारा एचएन इंटर कॉलेज के पास एक रेस्टोरेंट में खुलेआम पिलाई जा रही शराब पर कार्रवाई करते हुए रेस्टोरेंट मालिक के खिलाफ चालान की कार्रवाई की है,
साथ ही मौके पर आबकारी विभाग को बुलाकर विभागीय कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए हैं, सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा शहर भर में जिन भी रेस्टोरेंट में खुलेआम शराब पिलाई गई तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के साथ ही रेस्टोरेंट्स को सील भी किया जाएगा।