चलती बाईक से कूदी महिला, गलत नीयत से जंगल ले जा रहा था युवक।

हल्द्वानी- हल्दूचौड़ पुलिस चौकी क्षेत्र में किच्छा से भटककर पहुंची महिला को बहला फुसला कर गलत नीयत से जंगल ले जा रहा युवक आखिरकार देर रात पुलिस के हत्थे चढ़ गया। क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यवसायी के वहां वर्षो से बगैर पुलिस सत्यापन के रह रहा उक्त युवक सोमवार को किच्छा की एक राह भटकी महिला को गलत नीयत से बहला-फुसलाकर कर गंगापुर कब्डवाल ग्राम पंचायत के भानदेव नवाड़ से सटे हल्द्वानी रेंज के जंगल क्षेत्र में ले जा रहा था।
तभी अचानक महिला ने सुझबुझ का परिचय देते हुए चलती बाइक से कूद कर ग्रामीणों से मदद की गुहार लगाई ग्रामीणों ने सुझबुझ का परिचय देते हुए, ग्राम प्रधान समेत पुलिस को सूचना देते हुए आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी। पुलिस की महिला उप निरीक्षक प्रेमा कोरंगा के सार्थक प्रयासों से आखिरकार आरोपी युवक जो कि कई साल से क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित  व्यवसायी के वहां बगैर सत्यापन के रह रहा था, को देर रात धर दबोचा। जिसके बाद आरोपी को पुलिस पूछताछ हेतु कोतवाली ले गयी।
इधर लालकुआं कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक बलवंत सिंह कंबोज ने बताया कि महिला द्वारा उक्त युवक के खिलाफ जब कोई तहरीर नहीं दी तो इसके बाद महिला को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया, वहीं युवक का पुलिस एक्ट में चालान कर दिया गया। साथ ही उक्त युवक जिस के मकान में किराए में रहता था उसके मकान मालिक का भी चालान किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *