चोरों ने एक साथ तीन वारदातों को दिया अंजाम, चोरी करते हुए CCTV में कैद हुए चोर

हल्द्वानी – पिछले कुछ दिनों से हल्द्वानी में चोरी के मामलों में इजाफा हो रहा है, यहां एक के बाद एक चोरी हो रही है, चोरों पर पुलिस का भय नहीं नजर आ रहा है, चोर बेखौफ होकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, हल्द्वानी में एक ही रात में चोरों ने एक साथ तीन वारदातों को अंजाम दिया है। चोर वहां से लाखों की नगदी के अलावा अन्य सामान ले उड़े हैं। पीड़ित व्यवसाईयों ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है।
 जानकारी के अनुसार धर्मपाल कॉलोनी बरेली रोड में रहने वाले मार्बल व्यवसाई के घर बीती रात चोरों ने धावा बोल दिया। चोर गेट की दीवार फांदकर छत में चढ़े और वहां से सीढ़ियों से उतरकर घर के अंदर दा‌‌खिल हो गए। इसके बाद चोरों ने कमरे में रखी अलमारी खंगाली और उसमें से करीब 6 लाख रूपये की नगदी उड़ा ली। इतना ही नहीं कमरे में रखे पर्स से भी 6 हजार की नगदी व मोबाइल फोन भी पार कर दिया।
यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें एक चोर घर में वारदात को अंजाम देता दिख रहा है। इसके बाद चोर पड़ोस में ही रहने वाले आढ़ती जगमोहन अग्रवाल के घर में भी घुस गये। यहां से चोर एसी की कॉपर की तार काटकर ले गये। जाते-जाते चोरों ने समीप ‌ही स्थित महावीर एंड संस का गोदाम भी खंगाल डाला। चोर गोदाम का ताला तोड़कर एलईडी व एसी ले उड़े। घटना का पता आज सुबह परिवारजनों के जागने पर चला। सूचना पर पहुंची मेडिकल कॉलेज चौकी पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। पीड़ितों ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *