पेट्रोल पंप से पेट्रोल चोरी करते तीन युवक सीसीटीवी में कैद।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Haldwani Report News Desk
हल्द्वानी – हल्द्वानी शहर के एक पेट्रोल पंप से पेट्रोल चोरी होने की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें तीन युवक एक बाइक पर बैठ कर आते हैं और वह पेट्रोल की मशीन से अपनी बाइक में पेट्रोल डाल रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज में तीन युवक पेट्रोल पंप में मौजूद चौकीदार को अपनी बातों में उलझा कर पेट्रोल पंप पर मीटर को छेड़ते हुए गाड़ी में पेट्रोल भर कर फरार हो जाते हैं, जिस की पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो जाती है।
यह पूरा मामला नैनीताल रोड स्थित एक पेट्रोल पंप का है, जहां पर देर रात तीन युवक पेट्रोल भरने पंप पर आते हैं, लेकिन उस समय पेट्रोल नहीं दिया जा रहा था। युवकों द्वारा पेट्रोल पंप पर तैनात सुरक्षा गार्ड से भी तेल भरने की बात कही, लेकिन सुरक्षा गार्ड ने उन्हें मना कर दिया, लेकिन वह तीनों सुरक्षा गार्ड को अपनी बातों में उलझाते रहे उसी बीच में उन्हीं में से एक युवक ने पेट्रोल पंप की मशीन से मीटर का बटन दबाकर अपनी बाइक में पेट्रोल भर लेता है, जिसके बाद वह तीनों फरार हो जाते है।