राज्य को अपराध और अपराधी मुक्त बनाने तथा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई और अपराध नियंत्रण हेतु एक माह का अभियान चलाया गया।
अपराध नियंत्रण हेतु अभियान के अन्तर्गत आलोच्य अवधि में विभिन्न अभियोगों में वांछित अपराधियों के विरूद्ध विधिक कार्रवाई
अपराध नियंत्रण हेतु एक माह का अभियान चलाया। राज्य को बनाएंगे अपराध मुक्त राज्य।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Haldwani Report News Desk
हल्द्वानी – राज्य को अपराधी और अपराध मुक्त बनाने के लिए पुलिस सदैव तत्पर है। उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के निर्देशन में पुलिस ने ईनामी, वांछित अपराधियों, वारण्टियों की गिरफ्तारी एवं हिस्ट्रीशीटरों एवं सक्रिय अपराधियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करने के 1 अगस्त 2021 से एक महीने का विशेष अभियान चलाया था।
अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने एवं अपराध नियंत्रण हेतु अभियान के अन्तर्गत आलोच्य अवधि में विभिन्न अभियोगों में वांछित अपराधियों के विरूद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए कुल 1089 अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई की गयी है।
अपराध नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत इस एक माह की अवधि में 17 राज्य निवासी और 31 गैर प्रान्त निवासी कुल 48 ईनामी अपराधियों को ग़िरफ्तार किया गया है।
विभिन्न प्रकरणों में गैर जमानती वारण्टों में वांछित चल रहे 450 वारण्टियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया।
साथ ही 81 हिस्ट्रीशीटरों और 245 सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध विभिन्न अधिनियम एवं आईपीसी के अन्तर्गत कार्रवाई की गई है।
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के बताया कि प्रदेश को अपराध एवं अपराधी मुक्त बनाने के लिए उत्तराखण्ड पुलिस मुस्तैद है। अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए एक माह का अभियान चलाया गया था। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। जो ईनामी अपराधी अभियान के दौरान गिरफ्तार नहीं हुए हैं, उनकी इनामी राशि बढ़ायी जाएगी। इस अभियान में अच्छा कार्य करने वालों को पुरस्कार एवं कार्य में शिथिलता बरतने वालों पर कार्रवाई भी की जाएगी।