ट्रांसपोर्ट कारोबार से जुड़े व्यापारी को जल्द मिल सकती है राहत, ट्रांसपोर्ट नगर में ही हो सकता है गाड़ियों की फिटनेस।
हल्द्वानी – प्रान्तीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता के प्रयासों से जल्द ही गाड़ियों की फिटनेस इत्यादि का काम ट्रांसपोर्ट नगर हल्द्वानी में ही होगा जिससे ट्रांसपोर्ट व्यवसाइयों को आरटीओ कार्यालय में होने वाली सभी दिक्कतों से छुटकारा मिलेगा।
प्रदेश संगठन प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि
उत्तराखण्ड राज्य के परिवहन आयुक्त दीपेन्द्र चौधरी से वार्ता करके
ट्रांसपोर्ट व्यवसाइयों के सामने आने वाली परेशानियों को विस्तार से उनके समक्ष रखा और उनको समझाया तथा उनसे निराकरण करने का अनुरोध किया। जिस पर परिवहन आयुक्त दीपेंद्र चौधरी ने कहा गया कि इस सम्बंध में आरटीओ हल्द्वानी से बात की जायेगी कि वह ट्रांसपोर्ट नगर में ही ट्रांसपोर्ट व्यवसाइयों की समस्या का हल कर सके और आरटीओ कार्यालय हल्द्वानी में होने वाली दिक्कतों से बच सके
प्रदेश संगठन प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि ट्रांसपोर्ट व्यवसाइयों की समस्याओं के निराकरण में लगे व्यापारी नेता कवलजीत गुजराल , विशाल जुनेजा, कुन्दन बिष्ट, असमीत गुजराल और शंकर भूटियानी की मुहिम में प्रान्तीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारी ट्रांसपोर्ट व्यवसाइयों के समर्थन में हमेशा खड़े नजर आएंगे और हर समस्या का एकजुट होकर सँघर्ष करेंगे