विकास भगत ने आदिवासियों के बच्चों को पुस्तक बांटी।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Haridwar Report Jitendra
लालकुआं – उत्तराखंड भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विकास भगत ने विधान सभा चुनाव के बाद हल्द्वानी क्षेत्र के जंगल के एक खत्ते में बसे आदिवासियों के बच्चों से मुलाकात की, मुलाकात करने के बाद उन बच्चों को पाठ्य पुस्तकें आदि वितरित की आचार संहिता लगने के बाद से अब लगभग 2 महीने बाद आदिवासियों से मिले और मिलकर उनका हाल जाना। अक्सर विकास भगत आदिवासियों से मुलाकात कर उनकी आर्थिक सहायता करते हैं।
इस मौके पर विकास भगत के साथ गौरव जोशी और मनोज कुमार साथ रहे।