युवा सोच संस्था ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम आयोजित

DevbumidigitalNews Uttarakhand Haldwani Report Rahul Singh
हल्द्वानी –  आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में अभिकल्पना एक युवा सोच संस्था द्वारा सुर ताल कला केंद्र ऐंचोली में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये गए।
 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में युवा कवि ललित शौर्य मौजूद रहे। इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रम हेमंत गुरु महाराज ने संस्था के उद्देश्य से लोगों को अवगत कराया।
 उन्होंने बताया कि संस्था का उद्देश्य बच्चों को संगीत एवं नृत्य कला की शिक्षा के साथ-साथ संस्कार देना भी है। साथ ही उनकी संस्थान नशे के खिलाफ भी अभियान चला रही है।
सुर ताल कला केंद्र के आचार्य अंकित पांडेय ने कहा कि संगीत और नृत्य से हमारे जीवन में संस्कार आते हैं। कला विहीन व्यक्ति पशु के समान है। कला हमारे जीवन को उद्देश्यपरक बनाती है। जीवन को एक लक्ष्य देती है।
    कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ललित शौर्य ने कहा कि अभिकल्पना एक युवा सोच संस्था द्वारा सराहनीय कार्य किये जा रहे हैं। बच्चों की प्रस्तुतियां बहुत मनमोहक हैं। निश्चित आगे चलकर राष्ट्रीय पटल संस्थान के बच्चे जिले का नाम रोशन करेंगे।
   इस दौरान समाजसेवी चंदन पानू, योगी पांडेय, गोकुल पांडेय, दीपांशु जोशी, पवन पांडेय आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed