प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ी गई तो पत्नी ने करवा दी अपने पति की हत्या।

अवैध संबंध में रोड़ा बन रहे पति को पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया। पहले दावत के बहाने खूब शराब पिलाई उसके बाद गला घोटकर शव को नहर में फेंक दिया। पुलिस ने पिछले महीने हुई इस वारदात का खुलासा  कर दिया है।
धर्मनगरी हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में पिछले महीने से लापता हुए फैक्ट्री के कर्मचारी मामले का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया है।
पुलिस ने मंगलवार को खुलासा करते हुए पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। सामने आया कि प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया था। इसके बाद दावत के बहाने उसे भगवानपुर थाना क्षेत्र में ले जाकर शराब पिलाई और फिर रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया। पुलिस ने सहारनपुर के ग्राम शिमलाना स्थित नहर से कर्मचारी के शव को बरामद कर लिया है।
आरोपी शारूफ ने बताया कि उसके और रिंकी के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था एक दिन हेमेंद्र ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ा था जिसके बाद उसकी हेमेंद्र के साथ तीखी बहस हुई थी। ऐसे में दोनों ने हेमेंद्र को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। और योजना के मुताबिक, 11 मार्च को हेमेंद्र को दावत के बहाने भगवानपुर बुलाया गया जहां हेमेंद्र को खूब शराब पिलाकर देर रात रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद हेमेंद्र की लाश को नहर में फेंक दिया। हेमेंद्र का शव थाना बडगांव पुलिस ने 19 मार्च को नहर ग्राम सिमलाना से बरामद किया ।
इसके बाद हरिद्वार पुलिस ने संबंधित थाने से संपर्क कर परिजनों से मृतक के कपड़ों के जरिए शिनाख्त करवाई अब पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया है आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल ट्रक और रस्सी के साथ मृतक का मोबाइल भी बरामद हुआ है।
गिरफ्तार अभियुक्त-
मोहम्मद शारुफ अली पुत्र मोमीन, निवासी- ग्राम बनेरा खास, थाना देवबंद, जिला- सहारनपुर, यूपी
रिंकी उर्फ किरन पत्नी हेमेंद्र, निवासी- ग्राम रावली महदूद, थाना सिडकुल, हरिद्वार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed