मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ में 12 श्रद्धालुओं की हुई मौत पर दुःख प्रकट किया।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Haridwar Report Jitendra
हरिद्वार – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार दौरे पर रहे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कनखल स्थित जगत गुरु आश्रम पहुंचकर निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी के प्रथम सन्यास दीक्षा समारोह में शिरकत की और मौके पर मौजूद साधु संतों का आशीर्वाद लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने वैष्णो देवी में हुई दुखद घटना पर शोक प्रकट किया। वही मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून में कांग्रेसी नेताओं के मौन व्रत पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी।
निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी के प्रथम सन्यास दीक्षा समारोह में शिरकत करने हरिद्वार पहुँचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ में 12 श्रद्धालुओं की मृत्यु पर दुःख प्रकट करते हुए कहा कि यह बहुत दुःखद घटना है जिन श्रद्घालुओं की भगदड़ में मृत्यु हुई है उन्हें भगवान अपने श्री चरणों मे स्थान दे और उनके परिजनों को इस असमय आए दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करे। इस तरह की घटनाओं की गुणावती उत्तराखंड राज्य में ना हो इसके लिए मुख्यमंत्री का कहना है कि कोरोना वायरस और इस तरह की घटनाओं को लेकर सरकार सजग है और इसके लिए प्रशासन को भी अलर्ट किया जाएगा
वहीं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा आज देहरादून में विरोध रूपी मौन व्रत रखे जाने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर अग्रसर है कोई भी कार्य रुका नहीं है कोरोना संक्रमण के टाइम प कोरोना संक्रमण के समय पर भी संसाधनों के अभाव के बावजूद प्रधानमंत्री ने सभी संसाधनों को छुड़ाया है विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए विपक्ष द्वारा इस तरह की राजनीति की जा रही है।