मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ में 12 श्रद्धालुओं की हुई मौत पर दुःख प्रकट किया।

DevbumidigitalNews Uttarakhand Haridwar Report Jitendra
हरिद्वार –  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार दौरे पर रहे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कनखल स्थित जगत गुरु आश्रम पहुंचकर निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी के प्रथम सन्यास दीक्षा समारोह में शिरकत की और मौके पर मौजूद साधु संतों का आशीर्वाद लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने वैष्णो देवी में हुई दुखद घटना पर शोक प्रकट किया। वही मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून में कांग्रेसी नेताओं के मौन व्रत पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी।
निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी के प्रथम सन्यास दीक्षा समारोह में शिरकत करने हरिद्वार पहुँचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ में 12 श्रद्धालुओं की मृत्यु पर दुःख प्रकट करते हुए कहा कि यह बहुत दुःखद घटना है जिन श्रद्घालुओं की भगदड़ में मृत्यु हुई है उन्हें भगवान अपने श्री चरणों मे स्थान दे और उनके परिजनों को इस असमय आए दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करे। इस तरह की घटनाओं की गुणावती उत्तराखंड राज्य में ना हो इसके लिए मुख्यमंत्री का कहना है कि कोरोना वायरस और इस तरह की घटनाओं को लेकर सरकार सजग है और इसके लिए प्रशासन को भी अलर्ट किया जाएगा
वहीं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा आज देहरादून में विरोध रूपी मौन व्रत रखे जाने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर अग्रसर है कोई भी कार्य रुका नहीं है कोरोना संक्रमण के टाइम प कोरोना संक्रमण के समय पर भी संसाधनों के अभाव के बावजूद प्रधानमंत्री ने सभी संसाधनों को छुड़ाया है विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए विपक्ष द्वारा इस तरह की राजनीति की जा रही है।

उत्तराखंड में शनिवार की सुबह से मौसम ने अचानक करवट ली, जिससे हल्द्वानी और सरोवर नगरी नैनीताल में तेज बारिश शुरू हो गई। बादलों की गड़गड़ाहट के साथ मौसम ने तेवर दिखाने शुरू दिए हैं। मौसम विभाग की भविष्यवाणी एकदम सटीक साबित हुई है। नैनीताल जिले में काले बादल छाए हुए थे, और फिर बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। इस अचानक मौसम बदलाव से नगर के तापमान में गिरावट आई, जिससे कड़ाके की ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है और पिथौरागढ़, नैनीताल समेत पर्वतीय जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। देहरादून मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन हल्की बारिश के साथ शीत लहर का प्रकोप रहेगा। पंतनगर विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि इस दौरान हल्की बारिश जारी रहेगी और शीत लहर का असर बना रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

उत्तराखंड में शनिवार की सुबह से मौसम ने अचानक करवट ली, जिससे हल्द्वानी और सरोवर नगरी नैनीताल में तेज बारिश शुरू हो गई। बादलों की गड़गड़ाहट के साथ मौसम ने तेवर दिखाने शुरू दिए हैं। मौसम विभाग की भविष्यवाणी एकदम सटीक साबित हुई है। नैनीताल जिले में काले बादल छाए हुए थे, और फिर बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। इस अचानक मौसम बदलाव से नगर के तापमान में गिरावट आई, जिससे कड़ाके की ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है और पिथौरागढ़, नैनीताल समेत पर्वतीय जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। देहरादून मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन हल्की बारिश के साथ शीत लहर का प्रकोप रहेगा। पंतनगर विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि इस दौरान हल्की बारिश जारी रहेगी और शीत लहर का असर बना रहेगा।