दो सगे भाई सहित तीन किशोरों की मौत, परिवार में मचा कोहराम
DevbumidigitalNews Uttarakhand Haridwar Report News Desk
हरिद्वार- हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में हादसा हो गया था। दरअसल यहां ईंट भट्ठा परिसर में ईंट बनाने के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबने से दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत हो गई। इस हादसे के बाद गांव में सनसनीफैल गई। मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार तीनों किशोर दोपहर के समय नहाने के लिए गए थे। शाम तक जब वह घर नहीं लौटे तो उनके परिजनों ने उनकी तलाश करने शुरू कर दी लेकिन रात तक नहीं मिलने से परिवार वाले परेशान हो गए। काफी ढूंढ़ने के बाद देर रात में उनके शव बरामद हुए जिससे कोहराम मच गया।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि तस्लीम के दो बेटे रिहान 15 साल का और अनस 14 साल का साथ में जमशेद का 14 साल का बेटा रिहान निवासी मोहल्ला ढाब सुल्तानपुर दोपहर के समय नहाने के लिए गए थे। शाम तक जब वो वापस नहीं लौटे तो परिवार वालों ने उनकी खोज शुरु की। इस बीच किसी ग्रामीण ने सूचना दी कि गड्ढे में शव तैरते नजर आ रहे हैं। सूचना पर स्वजन और ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे तो तीनों किशोरों के शव देखकर पूरे गांव में मातम छा गया।
रात में ही उनके शवों को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि तीनों किशोरों की डूबने से मौत हुई है।
दरअसल, गांव में ईंट बनाने के लिए मिट्टी की खोदाई की गई थी, उसी से यह गड्ढा बना है। चिकनी मिट्टी होने के कारण तीनों किशोर बाहर नहीं निकल पाए और डूब कर उनकी मौत हो गई।