बत्रा फूड प्रोडक्ट नामक फर्म में शार्ट सर्किट से लगी आग।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Haridwar Report News Desk
हरिद्वार – हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र के मौहल्ला तेलियान कटहरा बाजार के बत्रा फूड प्रोडक्ट नामक फर्म में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।
पुलिस के अनुसार हरिद्वार के कटहरा बाजार ज्वालापुर के बत्रा फूड प्रोडक्ट नामक फर्म में आग लगने की सूचना मिलते ही त्वरित कार्यवाही करते हुए f.s. यूनिट मायापुर ने मौके पर पहुंच कर आग को बुझाना शुरू किया। आग को तेजी से बढ़ता देखते हुए f.s. मायापुर और सिडकुल से और अधिक यूनिटें मंगवाई कर आग बुझाने का कार्य किया गया। अग्निशमन द्वारा आग को नियंत्रित कर लिया गया।गनीमत रहा कि इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं है।
सॉल्वेज की प्रक्रिया जारी है
फर्म मालिक ने बताया कि इस अग्निकांड में लगभग 250000/ रूपए नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा। बाकी जानकारी जांच के बाद पता चलेगी।