पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने हरिद्वार में की प्रेस कांफ्रेंस
DevbumidigitalNews Uttarakhand Haridwar Report Jitendra
हरिद्वार – पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने हरिद्वार पहुंचकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा।
कांग्रेस नेताओं के साथ प्रेस कांग्रेस करने पहुंचे संजय निरुपम ने भाजपा सरकार पर बेरोजगारी, महंगाई और अस्थिरता का आरोप लगाते हुए निशाना साधते हुए कहा कि हरीश रावत सरकार में बेरोजगारी की दर न्यूनतम स्तर पर थी लेकिन भाजपा सरकार में बेरोजगारी दर देश में सबसे ज्यादा उत्तराखंड राज्य में बढ़ी है।
संजय निरुपम ने दावा करते हुए कहा कि इस बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है जो प्रदेश में युवाओं को रोजगार मुहैया कराएगी। हरिद्वार के स्थानीय मुद्दों पर भी संजय निरुपम ने विधायक और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर आरोप लगाए।